Fighter Toads



नाम : फाइटर टोड्स
सदस्य : कम्प्युटर्र, मास्टर्र, कटर्र, शूटर्र
संक्षिप्त विवरण : चार फुट लम्बे मेंढकों का दल जो बहुत भोले-भाले, मुर्ख पर गज़ब के जाबांज लड़ाके हैं, इनका जन्म स्वर्णनगरी की प्रयोगशाला में हुआ और अब ये दुनिया को अपराधियों से बचाते हैं।
कार्यक्षेत्र : राजापुरी
व्यवसाय : गटर में रहना और कीड़े-मच्छर खाना।
शक्तियां :
कम्प्युटर्र - एकमात्र तेज़ दिमाग टोड जिसके पास है अत्याधुनिक कंप्यूटर
मास्टर्र - गज़ब का फुर्तीला और जिमनास्ट, साँस खीचकर शरीर फुलाना
कटर्र - एक तलवारबाज़ जो अपनी तलवार को बुमरेंग की तरह भी इस्तेमाल कर सकता है।
शूटर्र - एक अचूक तीरंदाज़ जिसके तीर नोकीले नहीं ठोस हैं।
कमजोरी : कम्प्युटर्र को लड़ने का अनुभव नहीं, बाकि टोड्स के पास दिमाग नहीं, कम्प्युटर्र के 'टोड्स एक्शन' कहे बिना अन्य टोड्स में लड़ने का जोश नहीं आता।
अन्य मुख्य पात्र : डॉ तोकी, रसीला इत्यादि।

Post a Comment: