ब्लैक कैट ( Black Cat )/ रिचा




Real name  -ऋचा
Enemies- ग्रांडमास्टर रोबो,सुप्रीमा
Love interest  - ध्रुव

ऋचा aka blackcat  ,,यूं तो एक antiheroine है ,,पर कई बार वो दुनिया को बचने का भी काम करती है।ब्लैक् कैट एक हाई प्रोफाइल कंप्यूटर एक्सपर्ट भी  है ,हैकर है और एक काबिल जिमनास्टिक भी ।ब्लैक कैट अमूल्य रत्नों की चोरी भी करती है ,,पर ये सब इक्षा उसकी तब मर जाती है जब सामने सुपर कमांडो ध्रुव उसके सामने हो ।ब्लैक् कैट  ध्रुव से बेइंतहा प्यार करती है ,,जिसे वो ऋचा के रूप में भी अपना प्यार दिखाती है।
ब्लैक कैट ,,dc comics के catwoman और marvel की ब्लैक कैट से  इंस्पायर्ड है ।और इस करैक्टर को अनुपम सिन्हा जी ने बनाया है ।राज कॉमिक्स की कॉमिक्स blackcat में पहली बार ब्लैक कैट का पर्दापण हुआ।

एबिलिटी /वेपन

ब्लैक कैट एक अवल दर्जे की जिमनास्ट है और कंप्यूटर एक्सपर्ट भी है ।इन दोनों के अलावा द्वन्द कला भी जानती है ।ब्लैक कैट कैटबॉम्ब का कभी कभार इस्तेमाल करती है ,जबकि उसका मुख्य हथियार उसकी तेज़ ब्लेड जैसे नाखून है ।साथ ही वह trained बिल्लियों को भी हथियार के तरह इस्तेमाल करती है ।

संशिप्त कहानी-

(ब्लैक कैट) राजनगर में एक नकाबपोश अपराधी  बसस्टैंड में स्टेनगन से गोलिया चलकर कई लोगो को मार देता है ।।और  वह स्टेनगन नताशा के अपार्टमेंट में छुपा देता है और पुलिस को फ़ोन कर देता है पुलिस को नताशा के यहाँ स्टेनगन मिल जाता है तो वो उससे गिरफ्तर करते है पर नताशा भाग जाती है।नताशा के भागने की खबर न्यूज़ चैनल में दिखता है जिससे ध्रुव shewta देखते है साथ में blackcat भी ।तब ब्लैक कैट हत्यारो का इंतेजाम करने के लिए छुपे आतंकवादी से भीड़ जाती है उसी बिच उसका मुकाबला ध्रुव और चंडिका से बारी बारी होता है ।पर वह बच जाती है ।इधर नताशा को पुलिस पकड़ लेती है ।जिसे छुड़ने के लिए वह नकाबपोश जाता है।तब ब्लैक कैट उसके साथ में मिल के नताशा को छुरा  लेती है इसी बिच ध्रुव को एक फ़िल्मी तरीके से फाइट कर ब्लैक कैट नताशा को लेकर फरार हो जाती है और ग्रांडमास्टर रोबो की विस्वास पात्र बन जाती है ।(रोबो का प्रतिशोध) तब एक कंप्यूटर चिप के माध्यम से रोबो नताशा और कुछ सिपाही को अपने वस् में कर लेता है ।।पर उसी वक़्त ध्रुव रोबो के अड्डे में आ जाता है और पकड़ा जाता है ।इसी बिच रोबो के आदमी और  नताशा ध्रुव को मारने ले लिए रेडी होते है तबी कंप्यूटर चिप का असर बंद हो जाता है ,,तब ब्लैक् कैट बताती है की कंप्यूटर रामन की बेटी है,और उससे बदला लेना चाहती है ।वो रामन जिसे maarकर कंप्यूटर चिप रोबो हत्या लेता है । इसी बिच फिर रोबो और ब्लैक कैट की जंग होता है ,,,और ध्रुव  भी उस जंग में शामिल होकर रोबो को भागने में मजबूर कर देता है ।इधर ब्लैक कैट फरार हो जाती है ।तब ध्रुव जान जाता है की ब्लैक कैट उसकी दोस्त है।
(सुप्रीमा)इसी बिच कुछ समय के बाद काशगिर में आतंकवादी हमला होता है ।जिसके पीछे रोबो और सुप्रीमा होती है ।इसी हमले में ब्लैक कैट उर्फ़ ऋचा का  चचेरा भाई captainराहुल घायल हो जता है तब ब्लैक कैट उस आतंकवादी घटना के तेह तक पहुचने के लिए काशगिर पहुच जाती है ।इधर ध्रुव भी काशगिर में होता है ।जो सुप्रीमा के चाल में फसकर रोबो के अड्डे को तबाह करने को निकलता है मगर वो अड्डा रोबो का न हो कर सुप्रीमा का होता है ।तब उस अड्डे में ब्लैक कैट भी पहुच जाती है और यहाँ भी ध्रुव से दो दो हाथ करती है
।।इसी वक़्त ब्लैक् कैट सुप्रीमा के अड्डे को तबाह जार देती है और भाग जाती है ।।फिर सुप्रीमा  ध्रुव को अपने वस् में करके रोबो के अड्डे को तबाह करने को निकलती है मगर  रोबो पहले  से सावधान होता है  और अपने आदमियों को ध्रुव ब्लैक कैट  से उलझा देता है इसी बिच सुप्रीम और ब्लैक कैट की भी लड़ाई होती है ,,,सुप्रीमा ध्रुव से मदद मांगती है मगर ध्रुव उसकी मदद नहीं करता तब सुप्रीमा कीसी तरह वहां से फरार हो जाती है।इधर रोबो भी अपने आदमी  बॉम्बर से ध्रुव ब्लैक् कैट को उल्झाकर भाग जाता है ।।किसी तरह ध्रुव और ब्लैक कैट बॉम्बर और उसके बम से बच ते है ।।और काशगिर में हुए मुख्या आतंकवादी हमले के आरोपी को पकड़ लेते है ।तब ध्रुव कप्तान राहुलसे मिलने हॉस्पिटल जाता है वहां पहली बार ध्रुव की मुलाकात ऋचा से होती है ।।
(मैंने मारा ध्रुव को)ब्लैक कैट की अगली वारदात कंकालतंत्र के कोर्ट में होती है जहाँ वह ध्रुव को मारने की  गवाही देती है ।।मगर सच का पर्दाफाश हो जाता है की ब्लैक् कैटKकी गवाही अधि झूठी होती है की उसने ध्रुव को मार है ।।
(सर्कस)इस घटना के ठीक बाद  ऋचा सर्कस ज्वाइन कर लेती है और स्टारफिश वाली घटना में ऋचा की ओएहचं ध्रुव से अछि तरह हो जाती है।   (हत्यारी राशियाँ) इसी बिच ध्रुव कमांडो फ़ोर्स के सुपरकंप्यूटर को संभालने का काम ऋचा को देता

Post a Comment: