Sunday 9 October 2016


भांजा

असली नाम  -भांजा

कार्यक्षेत्र - रूपनगर में 

दुश्मन - एंथोनी

राज कॉमिक्स में पर्दापण- दो गज जमीन कॉमिक्स


चंदा मामा का भांजा ,,चन्द्रमा को बेहद चाहने वाला बौना आदमी  भांजा मुर्दा एंथोनी का कट्टर दुश्मन है ।यूँ तो एंथोनी अपने किसी दुश्मन को जिन्दा नहीं छोड़ता मगर भांजा हमेशा किसी न किसी तरीके से बच जाता है।भांजा रूपनगर में मुर्दा पार्किंग का धंधा करता था और इसी धंधे के कारन एंथोनी से उसकी दुश्मनी हुई।

 

शक्तियां -  चन्द्रमा की प्रचंड गुरुत्वाकर्षण की शक्ति ही भांजा की शक्तियां है । इस शक्ति के सहारे वह उड़ सकता है और लंबी लंबी छलांग लगा सकता है।चांद का आकार जिस समय घटता बढ़ता है उसी हिसाब से भांजा की शक्ति भी घटती बढ़ती है।

संशिप्त कहानी-


    एक सामान्य सा बच्चा जो अपने माँ से चाँद से संबंधित poems, लोरियाँ सुना करता था ।धीरे धीरे उस छोटे से बच्चे को चाँद से बेपनाह लगाव सा हो गया और वह चाँद को पाने उसके करीब जाने के लिए कोशिश करने लगा जब वह इन सब से नाकाम हो गया तब उसने कुछ किताबो के जरिये योग साधना से चाँद की शक्तियां हासिल कर ली ।भांजा अब योग शक्ति से चाँद की शीतल किरणे खीच सकता था और उसका मन चाह उपयोग भी कर सकता था।इस बिच इस जुनूनीयत के वजह से उसकी माँ मर जाती है और भांजा अपराध जगत की ओर मुढ जाता है।

    भांजा सबसे पहले रूपनगर में अपने आदमियों ले साथ मुर्दा पार्किंग का ठेका चलाता है ।इस ठेके को सरकार से मान्यता प्राप्त होती है ।मुर्दा पार्किंग कुछ ऐसा होता है की किसी भी मरे इंसान को दफ़नाने के लिए एडवांस बुकिंग करवाना पढता है तब जाकर उसे दो गज जमीन मिलती है कब्र बनाने के लिए ।इसी धंधे के चलते भांजा के आदमी एक मरे हुए आदमी के फॅमिली से उलझ जाती है जिस कारण वहां हिंसा होती है तब वहां एंथोनी आता है और भांजा के गुंडों को मरता है ।जैसे ही एंथोनी उनकी पिटाई खत्म करता है वहां भांजा आता है और एंथोनी के साथ लड़ाई करने लगता है ।एंथोनी पहली मुलाकात में भांजा के शक्तियों से पार नहीं पा पाता है तबी सुबह हो जाता ही और एंथोनी वापस कब्र में चला जाता है।इस बिच भांजा के आदमी मुर्दा पार्किंग का टैक्स लेने के लिए लिस्ट बनाते है जिसमे एंथोनी का भी नाम आता है जब भांजा के आदमी जुली के यहाँ जाते है तब जुली मुर्दा पार्किंग देने से मना कर देती है ।भांजा तब जुली से टैक्स वसूलने जाता है तब उसका सामना एंथोनी से हो जाता है ।इस दौरान एंथोनी भांजा के शक्ति का राज जान जाता है और प्रिंस कौवे के मदद से भांजा को हरा देता है ।

भांजा इस हार का बदला एंथोनी की कब्र को तहस नहस करके चुकता कार्य है ।और इसी बिच उस father का कतल कर देता है जिसके कारन एंथोनी के साथ उसकी भिड़ंत होती है।फिर रूपनगर में मुर्दा पार्किंग का अपराध चालू हो जाता है जिसका अंत करने एंथोनी आता है ।इस बार एंथोनी भांजा को मून स्टोन ले जरिये हरा देता है और भांजा को कब्र में जिन्दा दफन कर देता है ।और वापस चला जाता है ।मगर भांजा मरता नहीं है ।(*पढ़े दो गज जमीन,मुर्दा पार्किंग)

इसके बाद भांजा पाकिस्थान जिंदाबाद वालें प्रॉजेक्ट के तहत डेल्ही पहुचता है ।जहाँ उसे प्रिंसिपल बुलाता है ।इस दौरान जब सभी बेहोश सुपर हीरो को जब धोखे से बरमूडा ट्रायंगल ले जाते है।तब एक आतंकवादी की रिहाई के लिए इन्वर्टर नाम का गुंडा पार्लियामेंट में घुस जाता है तब वहां भांजा ही इन्वर्टर को मरकर मंत्रियों को बचाता है ।फिर pok में काल पहेलिया,प्रो enviro, मैकेनिक और जोकर के साथ मिलकर पाकिस्तान के सैनिको को भारत में घुसपैठ करने से रोकता है।इस बिच सुपर हेरोस भी वापस आ जाते है और इनका साथ देते है।(पढ़े पाकिस्तान जिंदाबाद)


इस सब के बाद भांजा वापस रूपनगर के अपराध जगत की ओर बढ़ जाता है।

जहाँ एक तांत्रिक के साथ एक नया धंधा चालू करता है जिसमे बड़े बड़े धनवान के मरे हुए रिस्तेदार को जिन्दा करना और मोटी रकम वसूल करना ।मगर इस बार फिर एंथोनी इस धंधे के बिच आता है और भांजे की खूब पिटाई करता है चुक़ि अमावस की रात होती है इस कारन भांजा भी कुछ नहीं कर पाता है।तब तांत्रिक उसे एंथोनी के हाथों बचाता है और दोनों भाग जाते है।फिर एंथोनी से बदला लेने के लिए भांजा तांत्रिक से एंथोनी के मुर्दा शरीर को जिन्दा करा कर अपने वस में कर लेता है ।फिर एंथोनी को मरिया को खत्म करने भेजते है ।तब मारिया की चीख सुनकर वहां शक्ति आती है।और एंथोनी से मरिया को बचाती है साथ ही एंथोनी को तंत्र प्रभाव से भी मूक्त कराती है ।

   इस घटना के बाद भांजा चन्द्रमा को लेन की चाल चलता है और शक्ति भांजा के लिए एक कत्रिम चाँद बना लेती है ।फिर उस कत्रिम चाँद की शक्तिसे  भांजा शक्ति और एंथोनी से जमकर लड़ता है ।मगर अंत में शक्ति उस कत्रिम चाँद को नस्ट कर देती है और शक्तिहीन भांजा फिर से भाग जाता है ।(*पढ़े मुझे चाँद चाहिए)

     इसके बाद भांजा गुमनामी में रहता है ।फिर कुछ समय बाद cnn अहंकारी सुप्रीमो के क्लोन( सुपर इंडियन) को ट्रेन करने के लिए भांजा के पास भेजता है ।जहाँ भांजा क्लोन को चन्द्रमा की गुरत्व शक्ति के बारे में बताता है साथ ही कुछ गुप्त कला भी सिखाता है।(* पढ़े विलन चाचा)

इसके बाद भांजा वापस एक्शन में तब आता है जब उसका भतीजा सुपर इंडियन की किडनैपिंग की खबर मिलती है ।भांजा एंथोनी से मेट्रो सिटी के कब्रिस्तान में मिलता है ।वहां भांजा एंथोनी से अपराधियो की फ़ाइल मांगता है ताकि वह एंथोनी की मदद कर सके सुपर इंडियन को ढूंढने में।मगर एंथोनी उल्टा उसकी पिटाई कर देता है ।मगर तब भांजा अपनी शक्तियां से उसे कटीले तारो से बांध देता है और चला जाता है  ।फिर कुछ समय बाद ही सबको पता चल जाता है की सुपर इंडियन का किडनैपिंग महज अफवाह होती है क्योंकि सुपर इंडियन खुद वंडर वुमन के साथ होता है।इस बात को जानकार भांजा वापस रूप नगर चला जाता है ।(* पढ़े एक से बढ़कर एक)


       यूँ तो भांजा राज कॉमिक्स के ज्यादा कहानियों में नहीं आता है मगर जब आता है अपनी चंदा मामा के पोयम्स जरूर सुनाता है और एंथोनी को जमकर परेशां करता है ।अब इस किरदार को या तो सर्वनायक सीरीज में दिखाया जा सकता है या फिर निकट भविष्य में जब एंथोनी की solo कॉमिक्स रिलीज़ हो।।☺☺☺.


लेखक :  नरेंद्र कोठारी

Post a Comment: