मसीहा नागराज
क्या हालत हो गई दुनिया की आज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज।
विष फुंकार से मिटा दो भष्टाचार,
न हो गरीबो पर अत्याचार,
भूखे पेट सोये न कोई,
न हो किसी पर अनाचार।
खुशहाली की बारिश कर दो आज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
निकाल कर कलाई से साँप,
बांध दो सभी को एकता के सूत्र में,
हिन्दू,मुस्लिम मिलकर रहे साथ,
सीमाये न हो दुनिया के मानचित्र में।
भाईचारे की धुन से सजा दो हर साज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
अगर हो आज नागराज तो,
अमन चैन होगा चारो ओर,
कोई दुखी नहीं होगा,
ख़ुशी छाई होगी चारो ओर।
मेरे इस सपने को पूरा कर दो आज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍
by
🐍🐍🐍कमल कुमार पटेल 🐍🐍
click here to download it in PDF
मसीहा बनके आ जाओ नागराज।
विष फुंकार से मिटा दो भष्टाचार,
न हो गरीबो पर अत्याचार,
भूखे पेट सोये न कोई,
न हो किसी पर अनाचार।
खुशहाली की बारिश कर दो आज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
निकाल कर कलाई से साँप,
बांध दो सभी को एकता के सूत्र में,
हिन्दू,मुस्लिम मिलकर रहे साथ,
सीमाये न हो दुनिया के मानचित्र में।
भाईचारे की धुन से सजा दो हर साज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
अगर हो आज नागराज तो,
अमन चैन होगा चारो ओर,
कोई दुखी नहीं होगा,
ख़ुशी छाई होगी चारो ओर।
मेरे इस सपने को पूरा कर दो आज,
मसीहा बनके आ जाओ नागराज
🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍🐍
by
🐍🐍🐍कमल कुमार पटेल 🐍🐍
click here to download it in PDF
Post a Comment: