Anthony



नाम : एंथोनी गोंजाल्वेज़

उपनाम : जिंदा मुर्दाकार्यक्षेत्र : रूपनगर
व्यवसाय : मरने से पहले संगीतकार था
लेखक : तरूण कुमार वाही
चित्रकार : सुरेश डीगवाल, तौफीक और नरेश कुमार
शक्तियां : ठंडी आग, किसी भी हथियार का असर न होना, जहाँ तक देख सकता है टेलीपोर्ट हो सकना, दुश्मन के मरते ही शरीर का सभी नुकसान ठीक हो जाना इत्यादि
कमजोरी : सिर्फ रात में निकल पाना, पानी का डर (किंग के रूप में दोबारा जनम लेने से उसकी मुख्य कमजोरी hydrophobia खत्म हो गयी है )
मुख्य साथी : जूली (पत्नी), मारिया (पुत्री), डी.सी.पी इतिहास, वेणु(सजा), किंग (नाती), प्रिंस इत्यादि।
मुख्य दुश्मन : भांजा, प्रोफ़ेसर जानडाल, अमानुष, अघोरी इत्यादि



संक्षिप्त कहानी -
एंथोनी एक उबरता हुआ गिटार वादक था,जिसकी बीवी जुली और छोटी बेटी मारिया थी ।एंथोनी रूपनगर का म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा दो,रे ,मी का मालिक था। लिप्स नमक म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक किल्लर और डोरेमि ऑर्केस्ट्रा ग्रुप को चैलेंज किया था की जो उनमे धमाके दार म्यूजिक बनाएगा उसे 50 लाख का इनाम मिलेगा ।इसी वक़्त एक कौवा एंथोनी के घर घुसकर कांव कांव करता है तो जुली मजाक से कहती है की कौवा उसे चैलेंज कर रहा है ।इस challange वर्ड से प्रेरित होकर एंथोनी क्रो संगीत की रचना करता है ।और साथ ही उस कौवे को पालता है ।तब मारिया उसका नाम प्रिंस रखती है ।कुछ दिन बाद ही एंथोनी क्रो संगीत रचने को कामयाब हो जाता है पर विरोधी कंपनी मोजैक किल्लर को जब पता चलता है की एंथोनी की क्रो संगीत दमदार है तो वो जुली मारिया को किडनैप कर लेते है और उन्हें छोड़ने की एवज में क्रो संगीत का मास्टर स्पूल मांगते है ।तब म्यूजिक किलर ग्रुप एंथोनी से मास्टर स्पूल ले लेते है ।फिर जूली और मारिया के कान में हाई वोल्टेज गाना हैडफ़ोन के जरिए सुनते है जिससे जूली कोमा में चली जाती ह पर मारिया अपने कान में इतेफाक से रुई लग रखी होती है जिससे वो बच जाती है ।इधर प्रिंस क्रो उनसब को बचने की कोशिश करता है मगर नाकामयाब होता है तब एंथोनी कहता है की वो उन सब को जिन्दा नहीं छोड़ेगा और वो पानी में डूबकर मर जता है ।इन सब कांड में मारिया बच जाती है और जुली कोमा में चली जाती है ।फिर एंथोनी की मौत का केस ins इतिहास को सौपा जाता है ।इधर मारिया अपने पापा के कब्र में जाकर रोते हुए कहती है पापाअपने झूठ बोला की आप वापस आओगे इधर प्रिंस की करून कर्कश के प्रभाव से एंथोनी वापस जिन्दा हो जाता है ,,और अपने मौत के जिम्मेदार कातिलो को एक एक कर मार डालता है ।और वापस कब्र में चला जाता है ।इस केस में ins इतिहास के करने को कुछ नहीं मिलता पर एंथोनी के बारे में काफी कुछ जान जाता है की म्यूजिक किलर ग्रिउप ही एंथोनी के मौत का कारन है ।इसी बिच जुली भी बाख जाती है और कोमा से वापस आ जाती है ।इसी बिच कुछ दिन बाद ऐनी नामक एक लड़की को कुछ गुंडे एंथोनी के कब्र के पास गोली मर देते है तब एंथोनी कब्र से वापस आकर सभी गुंडों को मार डालता है ।
फिर जब ऐनी बच जाती है तो वो एंथोनी के कब्र के पास जाकर अपनी कहानी सुनाती है और अपने हत्या की कोशिश करने वाले गुंडों की फ़ोटो कब्र में छोड़ देती है ।तब एंथोनी सभी अपराधी को मार डालता है ।और जुर्म के खिलाफ जंग चालू कर देता है ।
कुछ समय बाद ins इतिहास की माँ को कुछ गुंडे जला कर मार डालते है ,,जिसके खिलाफ कोई सबूत न होंने के कारन गुंडे छुट जाते है ।तब एंथोनी के पास जाकर इतिहास इन्साफ की गुहार मांगता है ।तब वापस एंथोनी कब्र से वापस आकर हत्यारो को मार डालता है ।।
इस बिच इतिहास और एंथोनी की बिच एक अच्छा रिश्ता बन जाता है ।
कुछ वक़्त बाद वेणु नाम की एक तांत्रिक को उसका पति मारने की कोशिश करता है पर वह बाख जाती है ,और अपने पति को मारने की तांत्रिक प्रक्रिया करती है कब्रिस्तान में तब एंथोनी कब्र से निकल कर वेणु की दास्ताँ सुनता है और उसके पति को मरने जा आश्वासन देता है ।पर वेणु मानती नहीं और अपने पति को अपने आत्मा के रूप में मार डालती है ।इस घटना से एंथोनी वेणु को कहता है की आगे से वो अपने आत्मा को निकल कर किसी का कतल न करे ।।पर अब वेणु सजा के रूप में एंथोनी की मदद भी करती है ।।।
इस सब घटना के बिच एंथोनी कई मुजरिमो से लड़ता है और उन्हें मरते चलता है ,,इस वक़्त कुछ बहुत ही बढ़िया भिड़ंत होती है डोगा के साथ जिसमे एक ग़लतफहमी के कारन डोगा और एंथोनी की खूखार जंग होती है ।।पर अंत में ये जंग भी सुलाझ जाता है ।।
फिर कुछ समय बाद एंथोनी की कॉमिक्स में जबरदस्त बदलाव् आया जब जूली की दूसरी शादी हो गयी और एंथोनी को मुक्ति मिल गयी ।।।मरिया बफी हो गयी और उसकी शादी डॉ जॉन से हो गयी ।।तब एंथोनी का पुनर्जन्म किंग के रूप में हुआ ।।इस समय तक ins इतिहास डीसीपी बन जाता है ।।पर प्रिंस आचार्य रूप से जिन्दा होता है ।।फिर रूपनगर में जब अपराध होता है तो प्रिंस की आत्मा निकल कर वापस एंथोनी की शारीर में समां जाती है और अपराध का अंत करती है ।।इस वक़्त एंथोनी की सबसे बड़ी कमजोरी हैड्रोफोबिआ भी ठीक हो जाता है और एंथोनी पहले से ज्यादा ताकतवर होके आता है ।।
मेरी नजर में एंथोनी --
डोगा के बाद एंथोनी भी एक ऐसा किरदार था जो काफी आक्रामक था ।जैसे को तैसा उसका इन्साफ करने का तरीका था।।अ टोनी की खासियत थी की वो बड़े ही अलग अलग तरीके से दुश्मनो को मरता था।
और मारने जे बाद ठंडी आग से कौए की आकृति बना देता था।

चरित्र की वर्तमान स्थिति-
एंथोनी की वैसे तो कई बढ़िया कॉमिक्स है पर मर्द और मुर्दा सीरीज सबसे बाध्य है ।।जिस तरह से एंथोनी डोगा को परेशां करताहै वो लाजवाब लगा था। फिर भी आगे एंथोनी एच चल रहा था पर जब ऐ एंथोनी बाय करके वापस आया तबसे उसकी कहानी और आर्टवर्क दोनों में काफी गिरावट आई और एंथोनी भी बंद हो गया ।।इसी बिच 2 वर्ष पूर्व सर्वनायक सीरीज से एंथोनी की वापसी हुई है और नेक्स्ट sins of father series में दमदार वपासी होने की भी आशा है ।।

Post a Comment: